Job vacancy in Bihar : मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है। 689 पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थी 14 दिसंबर 2022 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नियुक्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://www.csbc.bih.nic.in/Advt/REP/Advt-02-2022-PC.pdf पर जाकर प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए आनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू होगी। इसमें भारतीय नागरिक जो एक जनवरी 2022 तक इंटर, प्लस टू, मौलवी प्रमाण पत्र अथवा संस्कृत शिक्षा बोर्ड से शास्त्री (अंग्रेजी सहित) और आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण पत्र या राज्य सरकार की मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता प्राप्त किए हो, आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य वर्ग के पुरुष व महिलाओं के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष उम्र सीमा होगी। बीसी व ईबीसी के लिए 18 वर्ष से 27 वर्ष, इस वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम 28 वर्ष, एससी-एसटी कोटि के पुरुष और महिलाओं के लिए अधिकतम 30 वर्ष उम्र सीमा निर्धारित की गई है।
शारीरिक मापदंड
*सामान्य व पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए ऊंचाई : न्यूनतम 165 सेमी
*ईबीसी के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई : 160 सेमी
*एससी-एसटी के पुरुषों के लिए ऊंचाई : 160 सेमी
*सभी वर्गों के लिए ऊंचाई : 155 सेमी
सीना सिर्फ पुरुषों के लिए
*सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए बिना फुलाए : 81 व फुलाकर 86 सेमी
*ईबीसी के लिए : बगैर फुलाए 81 व फुलाकर 86 सेमी
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन-जाति के लिए : 79 व फुलाकर 84 सेमी
नियुक्ति प्रक्रिया
प्रथम चरण : लिखित परीक्षा (written exam) आयोजित होगी। इसमें 10वीं या समकक्ष स्तर के प्रश्न होंगे। इसमें 100 अंकों के लिए परीक्षा होगी। इसके लिए दो घंटे का समय निर्धारित रहेगा। लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जा सकता है। दूसरे चरण में शारीरिक योग्यता और दक्षता परीक्षा होगी। इसके बाद मेधा सूची तैयार कर नियुक्ति के लिए अनुशंसा होगी।