Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Job vacancy : HAL में अप्रेंटिस की नौकरी करनी है तो जल्द करें अप्लाई, इतने पदों पर…

Job vacancy : HAL में अप्रेंटिस की नौकरी करनी है तो जल्द करें अप्लाई, इतने पदों पर…

Share this:

Hyderabad news, Andhra Pradesh news, job vacancy: If you want to do apprentice job in HAL then apply soon, there are so many posts…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, job vacancy, rojgar samachar, rojgar news, rojgar vecancy, job news : बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार का एक सुनहरा मौका। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) उन्हें नौकरी का एक बेहतर मौका दे रहा है। ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारकों के लिए अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। HAL में कुल 124 अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट HALकी आधिकाारिक वेबसाइट www.halindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट स्कैन कर लेने चाहिए। इन भर्तियों के लिए परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।

इस तरह करें अप्लाई

– विभाग का विज्ञापन अच्छी तरह से पढ़ें।

– ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।

– आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करें।

– अपनी पूरी जानकारी दर्ज करें।

– विभाग द्वारा तय किए गए दस्तावेज अपलोड करें।

– अच्छी तरह से चेक करने के बाद सबमिट करना है।

पदों की संख्या और तारीख

-वॉक- इन इंटरव्यू की तारीख: 23 मई 2024 ( ग्रेजुएट इंजीनियरिंग अपरेंटिस)

– वॉक- इन इंटरव्यू की तारीख : 24 मई 2024 ( अन्य पद)

– ग्रेजुएट अपरेंटिस: 64 पद

– डिप्लोमा अपरेंटिस: 35 पद

– जनरल अपरेंटिस: 25 पद

बता दें कि, इंटरव्यू का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक। इंटरव्यू स्थल HAL, हैदराबाद

आवश्यक दस्तावेज

– शैक्षणिक प्रमाण पत्र

– अंक पत्र

– जन्म प्रमाण पत्र 

– जाति प्रमाण पत्र ( अगर लागू हो)

– आधार कार्ड

– पासपोर्ट आकार को फोटो

शैक्षणिक योग्यता

ग्रेजुएट अपरेंटिस

– इंजीनियरिंग डिग्री ( BE या B.Tech)

– 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण (सामान्य या ओबीसी)

– 55 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण (एससी, एसटी या पीडब्ल्यूडी) 

डिप्लोमा अपरेंटिस

– संबंधित विषय में डिप्लोमा ( ITI या Polytechnic)

– 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण ( सामान्य या ओबीसी)

– 55 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण ( एससी, एसटी या पीडब्ल्यूडी) 

जनरल अपरेंटिस

– 10वीं या समकक्ष उत्तीर्ण

-50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण (सामान्य या ओबीसी)

-45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण (एससी, एसटी या पीडब्ल्यूडी)

Share this: