Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 9:25 PM

Jobs For You : 12वीं पास बेरोजगारों के लिए खुला नौकरी का दरवाजा, ₹64000 तक मिलेगी सैलरी

Jobs For You : 12वीं पास बेरोजगारों के लिए खुला नौकरी का दरवाजा, ₹64000 तक मिलेगी सैलरी

Share this:

Employment News Update, Himachal Pradesh, Bus Conductor Job : अगर आप 12वीं पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह बड़ा मौका है। हिमाचल प्रदेश में 12वीं पास युवाओं के लिए बस कंडक्टर की बंपर भर्ती निकाली गई है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) में राज्य के 12वीं पास युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अभियान के तहत 360 कंडक्टरों की रिक्त पदों को भरा जाएगा। कंडक्टर की नौकरी अनुबंध (कांट्रेक्ट)के आधार पर दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार अगर नौकरी करना चाहते हैं तो वोआधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 मई है। आवेदन किसी और माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनको सलाह दी जाती है कि समय रहते  ऑनलाइन फॉर्म भर लें।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिणक योग्यता 12वीं पास होना अनिवार्य है. हिमाचल प्रदेश के किसी भी बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है. इससे कम योग्यता वाले उम्मीदवारों आवेदन नहीं करें।

आयु सीमा और सैलरी

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट भी है. इसमें हिमाचल प्रदेश के वास्तविक अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार शामिल हों। चयनित उम्मीदवारों की सैलरी 20, 000 से 64, 000 रुपये तक देने का प्रावधान है। उम्मीदवारों को पे बैंड लेवल -3 के तहत वेतन दिया जाएगा। इसमें 20,200 से 64,000 रुपये तक सैलरी मिल सकती है।

Share this:

Latest Updates