Latest Employment News, IRDA Recruitment 2023 : रोजगार का अद्यतन समाचार। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) में होगी असिस्टेंट मैनेजर की बहाली। प्राधिकरण की ओर से निकाली गई भर्ती प्रक्रिया जारी है। 10 मई से पहले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर लें। संस्थान में 45 पद पर भर्ती होनी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल से शरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भर्ती के लिए आधिकारिक साइट ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से संस्थान में असिस्टेंट मैनेजर (AM) के 45 पद पर भर्ती होनी है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट का विजिट करें, इसमें हर चीज की जानकारी दी गई है। अभ्यर्थियों को सलाह ह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट देखकर ही आवेदन करें।
आयु सीमा, योग्यता और शुल्क
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण में नौकरी करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इससे कम और अधिक वाले उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य नहीं है। ऐसे में आवेदकों से अपील है कि वह आधिकारिक वेबसाइट देखकर ही आवेदन करें। भर्ती के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 750 रुपये रखा गया है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे। उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आईबीपीएस पोर्टल ibps.in पर जाएं।
होमपेज पर IRDA भर्ती 2023 पर क्लिक करें और आवेदन कर लें।
अप्लाई करने के बाद एक स्कीन शॉर्ट भी अपने साथ रख लें।
इसका एक प्रिंट आउट भी अपने साथ रखे. ताकि भविष्य में यह काम दे सकता है।