Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 8:09 AM

Jobs : स्वास्थ्य विभाग में आप भी चाहते हैं नौकरी करना तो जल्द करें अप्लाई, 8 जुलाई तक ही कर सकते हैं…

Jobs : स्वास्थ्य विभाग में आप भी चाहते हैं नौकरी करना तो जल्द करें अप्लाई, 8 जुलाई तक ही कर सकते हैं…

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, JRHMS Recruitment 2023 : झारखंड के बेरोजगार युवकों के लिए खुशखबरी। झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी (JRHMS) की तरफ से भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी में 1400 पदों पर भर्ती होनी है। इसकी आवेदन प्रक्रिया झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी की जा सकती है। उम्मीदवार इन पदों के लिए 08 जुलाई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इसकी आवेदन प्रक्रिया jrhms.jharhand.gov.in पर जाकर पूरी की जा सकती है।

कितनी चाहिए उम्र

झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी (जेआरएचएमएस) में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित श्रेणियों में बीसी-1 और बीसी-2 श्रेणियों के लिए 37 वर्ष, महिला बीसी-1 और बीसी-2 श्रेणियों के लिए 38 वर्ष, और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष आयु सीमा तय की गई है।

क्या होनी चाहिए योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त नर्सिंग कॉलेजों से सामुदायिक स्वास्थ्य (सीपीसीएच) में प्रमाणपत्र कार्यक्रम के एकीकृत पाठ्यक्रम के साथ बीएससी नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग होना चाहिए। और उम्मीदवार को शैक्षणिक वर्ष 2016-2020 में या उसके बाद उत्तीर्ण होना चाहिए।

इस प्रकार होगा चयन, इतनी मिलेगी सैलरी

उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा, जो बी.एससी और पोस्ट बेसिक बी.एससी की परीक्षाओं में उनके अंकों द्वारा निर्धारित किया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) के जेआरएचएमएस भर्ती 2023 के लिएप्रति माह 15 हजार रुपये से 25 हजार रुपये के बीच होगा। यह नियुक्ति 1 वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर होगी।

Share this:

Latest Updates