Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

KARNATAKA : नंदी हिल्स से गिरा छात्र, 300 फीट नीचे आकर फंसा, वायुसेना ने हेलीकाप्टर की मदद से बचाई जान

KARNATAKA : नंदी हिल्स से गिरा छात्र, 300 फीट नीचे आकर फंसा, वायुसेना ने हेलीकाप्टर की मदद से बचाई जान

Share this:

भारतीय वायुसेना का कमाल अक्सर देखने को मिलता हैं। लेकिन आज वायुसेना ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे देखकर सब उसकी तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, वायुसेना वह चिक्कबल्लापुर पुलिस ने रविवार शाम कर्नाटक के नंदी हिल्स से एक 19 वर्षीय छात्र को बचाया हैं। जानकारी के अनुसार छात्र एक खड़ी चट्टान से 300 फीट नीचे गिरकर फंसा हुआ था।

MI- 17 हेलीकॉप्टर का किया इस्तेमाल

छात्र निशंक को बचाने के लिए वायुसेना ने Mi17 हेलीकाप्टर का इस्तेमाल किया। पीआरओ डिफेंस के अनुसार चिकबल्लभपुर के जिला कलेक्टर ने एसओएस संदेश के साथ वायु सेना स्टेशन येलहंका से संपर्क किया कि नंदी हिल्स में ब्रम्हागिरी राक्स में एक युवा ट्रेकर फिसल कर 300 फीट नीचे गिर गया है। इसके बाद वायुसेना ने एक एमआई 17 हेलीकाप्टर को तुरंत लांच किया और एक गहन खोज के बाद फंसे छात्र को बचाया।

पांच घंटे तक चला रेस्क्यू आपरेशन

प्राप्त जानकारी के अनुसार हेलीकाप्टर की मदद के बाद भी निशांक को बचाने में करीब 5 घंटे लगे। वायुसेना ने स्थानीय पुलिस के साथ इस आपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया। बता दें कि छात्र को सुरक्षित बचाने के बाद उसे मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया, जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कुछ दिन पहले वायुसेना ने केरल में बचाई थी युवक की जान

बता दें कि कुछ दिन पहले ही वायुसेना ने केरल के पलक्कड़ में मलमपुझा पहाड़ों में एक खड़ी खाई में फंसे युवक को बचाया था। सेना ने पहले युवक को भोजन और पानी मुहैया कराया और फिर उसे सुरक्षित बाहर निकाला था। गौरतलब है कि युवक साथी पर्वतारोहियों के साथ रास्ते से लौटते वक्त फिसलकर गिर पड़ा था और पहाड़ के मुहाने पर चट्टानों के बीच फंस गया था।

Share this: