Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 11:22 AM

Karnataka Assembly Election : आज सुबह 7:00 से कर्नाटक में शुरू हो गई वोटिंग, इन हस्तियों ने किया मतदान

Karnataka Assembly Election : आज सुबह 7:00 से कर्नाटक में शुरू हो गई वोटिंग, इन हस्तियों ने किया मतदान

Share this:

National News Update, Karnataka Assembly Election, Bengaluru : कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो चुका है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा। राज्य के 5,31,33,054 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। इस बार चुनाव लड़ने वालों में कई बड़े नेता भी हैं। खुद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, जेडीएस के मुखियाा एचडी कुमारस्वामी जैसे कई दिग्गज मैदान में हैं।

58,545 मतदान केंद्र

वोटिंग के लिए पूरे प्रदेश में 58,545 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अपडेट जानकारी यह मिल रही है कि राज्य के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति, उनकी पत्नी सुधा मूर्ति, एक्टर प्रकाश राज ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर वोटिंग की है। युवा मतदाताओं में वोटिंग का विशेष उत्साह दिख रहा है। इसके पहले आज सुबह-सुबह यह देखने को मिला की कर्नाटक के लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकलकर वोटिंग की अपील की है।

300000 कर्मियों को लगाया गया है चुनाव में

निष्पक्ष मतदान कराने और किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए राज्य में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है। राज्य पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों की कई कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों से भी पुलिस बल को बुलाया गया है। लगभग 3 लाख मतदान कर्मियों को कर्नाटक चुनाव के लिए तैनात किया गया है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लगभग तीन लाख मतदान कर्मियों को चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है। मतदान के दौरान कुल 75,603 बैलेट यूनिट (BU), 70,300 कंट्रोल यूनिट (CU) और 76,202 वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) का इस्तेमाल किया जाएगा।

Share this:

Latest Updates