Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Karnataka Politics : सिद्धारमैया ही होंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री, 20 मई को शपथ तय, डीके शिवकुमार डिप्टी…

Karnataka Politics : सिद्धारमैया ही होंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री, 20 मई को शपथ तय, डीके शिवकुमार डिप्टी…

Share this:

Karnataka Update News, Bengaluru, Siddaramaiah Will Take Oath As CM On 20 May :  कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को आने के बाद कांग्रेस की बैठक दर बैठक यह संकेत कर रही थी कि सीएम की कुर्सी का फैसला आसान नहीं है। इस बीच सियासी गलियारे में यह खबर भी दबे पांव चलने लगी कि डीके शिवकुमार अलग होकर कहीं कोई नया गुल न खिला दें। इसे मद्देनजर रखकर ही भाजपा में कोई प्लान बी नाम का जंतु खामोशी से इंतजार करने लगा। लेकिन, अंततः इंतजार धरा का धरा रह गया और कांग्रेस पार्टी के सूत्र बता रहे हैं कि सिद्धारमैया ही कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे। वह 20 मई को शपथ लेंगे। घोषणा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आज ही यानी 18 मई को होगी। कर्नाटक के कद्दावर कांग्रेसी नेता डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम के साथ महत्वपूर्ण पदों और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका के साथ मजबूती से अपना काम करने को तैयार हो गए हैं। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे आज शाम कर सकते हैं घोषणा

पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कर्नाटक के नेताओं के साथ कई दौर की बैठकों के बाद आखिरकार इस नतीजे पर पहुंचे कि सिद्धारमैया अगले नए मुख्यमंत्री होंगे और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद संभालेंगे। घोषणा आज शाम सात बजे होने की उम्मीद है। बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक के बाद ये ऐलान होगा। पार्टी सूत्र ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में होगा। बता दें कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं बीजेपी 66 सीटों और जेडीएस 19 सीटों पर सिमट गई।

Share this: