Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 2:07 PM

KBC : सात करोड़ रुपये के इस सवाल का क्या आपके पास है जवाब?जसनिल के पास था, पर…

KBC : सात करोड़ रुपये के इस सवाल का क्या आपके पास है जवाब?जसनिल के पास था, पर…

Share this:

KBC, Kaun Banega karodpati, Amitabh Bachchan, 7 crore rupees question, jasnil, national news : ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन 14 अगस्त 2023 से शुरू हो चुका है। गुरुवार को 29वें एपिसोड की अमिताभ बच्चन ने शानदार तरीके से शुरुआत की। हॉटसीट पर रोल ओवर कंटेस्टेंट उत्तर प्रदेश के जसनिल कुमार नजर आए। कंटेस्टेंट की सादगी देखकर अमिताभ बच्चन भी काफी प्रभावित हुए, वह भी देसी अंदाज में बात करते नजर आए। बीते दिन भी जसनिल काफी बेहतरीन खेले थे और गुरुवार के खेल में वह एक करोड़ के सवाल का जवाब देकर करोड़पति बन गए, लेकिन 7 करोड़ का सही जवाब देने के बाद भी वह एक करोड़ रुपए ही घर लेकर जा सके। ऐसा क्यों, आइये जानें…

यज्ञ के बाद बचे सोने का उपयोग पांडवों ने अपने…

एक करोड़ रुपये का सवाल था कि किसके द्वारा किए गए यज्ञ के बाद बचे सोने का उपयोग पांडवों ने अपने राजकोष को फिर से भरने और अश्वमेध यज्ञ आयोजित करने के लिए किया था। विकल्प के तौर पर विकर्ण, मरुत्त, कुबेर और लिखित के नाम दिए गए थे, जसनिल ने सही जवाब के तौर पर ‘मरुत्त’ बताकर एक करोड़ रुपये जीत लिए।

सात करोड़ के सवाल का सही जवाब जानकर भी जसनिल ने क्यों नहीं लिया रिस्क …

जब कंटेस्टेंट ने एक करोड़ रुपए का सही जवाब दिया तो उनके सामने सात करोड़ का सवाल आया, लेकिन सात करोड़ के लिए पूछे गए सवाल का सही जवाब देने का रिस्क न लेते हुए उन्होंने गेम छोड़ने का फैसला लिया। लेकिन जब बाद में अमिताभ बच्चन ने उनसे जवाब चुनने को कहा तो उनको चुना हुआ विकल्प ही सही जवाब निकला। उनसे पूछा गया कि भारतीय मूल की लीना गाडे, इनमें से कौन सी दौड़ जीतने वाली पहली महिला रेस इंजीनियर हैं। विकल्प के तौर पर इंडिआनापोलिस 500, 24 हार्स ऑफ ल मॉ, 12 हार्स ऑफ सेब्रिंग तथा मोनाको ग्रैंड प्री दिया गया था। सही जवाब, 24 हार्स ऑफ ल मॉ था, परन्तु यह जानकर भी उन्होंने रिस्क नहीं लिया।

… और वह पल, जो सभी को भावुक कर गया…

इस दौरान एक ऐसा पल भी आया, जिसने सबको इमोशनल कर दिया। कंटेस्टेंट ने हॉटसीट पर आने के बाद कहा कि उसे बहुत ठंड लग रही है। तब अमिताभ बच्चन तुरंत अपनी जैकेट मंगवाते हैं। वो कहते हैं, ‘मैं जो जैकेट लाया था, वो इन्हें दे दो।’ इसके बाद वो जैकेट कंटेस्टेंट को पहनाई जाती है और फिर अमिताभ कहते हैं कि ये जैकेट अब आपका हो गया है, जिसके जवाब में कंटेस्टेंट पूछता है कि क्या ये सच में उसकी हो गई है।

Share this:

Latest Updates