National news, Kerala news : आज सबके लिए मोबाइल ज़रूरत का अहम सामान बन गया है। कई बच्चे तो अपना पूरा दिन फोन में गेम्स खेल कर बिता रहे हैं। मोबाइल फोन से जितना फायदा है, उससे कहीं अधिक नुकसान भी हैं। मोबाइल से जुड़ा नया मामला केरल से जुड़ा है। यहां एक मां ने अपने बेटे को फोन चलाने से मना किया तो बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। महिला ने अपने बच्चे को मोबाइल चलाने से रोका जिसके बाद लड़के ने अपनी मां की हत्या कर दी।
बेरहमी से बेटे ने मां की ले ली जान
मिली जानकारी के अनुसार काफी देर से मोबाइल चला रहे बेटे को जब महिला ने उसे डांटा तो बेटा इतने गुस्से में आ गया कि उसने अपनी मां पर हमला कर दिया। इसके बाद मां का सिर पकड़कर दीवार पर पटकता रहा। इससे मां गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक सप्ताह तक उसका इलाज चला, लेकिन वह चल बसी।
बेटे ने अपराध स्वीकारा
पूछताछ के दौरान महिला के बेटे ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां पर इसलिए हमला किया था। क्योंकि उसने मुझे लगातार मोबाइल फोन चलाने से रोका था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है।