Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 12:12 PM

Know Fact : योगी सरकार की साधु पेंशन योजना का चाहिए लाभ, तो जल्द…

Know Fact : योगी सरकार की साधु पेंशन योजना का चाहिए लाभ, तो जल्द…

Share this:

Yogi Special Pension Scheme : अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में कुछ योजनाओं का नाम भी अपनी खासियत के लिए जाना जाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के सभी वृद्ध, विकलांग, विधवा और साधु को जीवन यापन करने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करने के उद्देश्य से एक योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का नाम यूपी साधु पेंशन योजना है। इस योजना के जरिए 60 साल से ज्यादा आयु के सभी साधुओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के माध्यम से सरकार हर महीने 500 रु की पेंशन देती है। सरकार इस योजना के माध्यम से साधु पेंशन पाकर अपने जीवन बिना चिंता के जी सकते हैं।

यह है पात्रता

अगर आप यूपी के मूल निवासी हैं, तो फिर आप सरकार की इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को साधु या फिर संत होना चाहिए। इस योजना का फायदा लेने के लिए विधवा साधु, वृद्ध, विकलांग साधु और संत पात्र होंगे। यूपी सरकार की इस योजना का फायदा सिर्फ 60 साल से ज्यादा के साधु को मिलेगा।

जरूरी हैं ये डाक्यूमेंट्स

साधु पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए कई सारे जरूरी दस्तावेज की जरूरत होगी। जैसे पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाता विवरण आदि।

किस प्रकार करें आवेदन

इस यूपी साधु पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर आपको आवेदन करें का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प का चयन करना है। इसके बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा। इसमें मांगी गई सारी जानकारियों को सही सही भरना होगा। इसके बाद आपको सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना है। जब फॉर्म पूरी तरह से भर जाता है, इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। फिर आप लाभ के हकदार होंगे।

Share this:

Latest Updates