Know how Delhi CM Arvind Kejriwal’s life is being spent in Tihar Jail, two units of insulin…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब नीति घोटाले में कई दिनों से तिहाड़ जेल में बंद हैं। अब तक उम्हें छुड़ाने की हर कोशिश नाकाम है, मगर जेल में वह पूरी तरह चंगा हैं। दिल्ली की एक अदालत के निर्देश पर गठित पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो यूनिट इंसुलिन लेते रहने की सलाह दी है।
दवाओं में कोई बदलाव नहीं
तिहाड़ के एक सूत्र ने बताया कि अरविंद की निर्धारित दवाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली की एक अदालत के आदेश पर दिल्ली एम्स के पांच डॉक्टरों की टीम ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उनके स्वास्थ्य की समीक्षा की थी। लगभग आधे घंटे तक चली वीडियो कॉन्फ्रेंस में मेडिकल बोर्ड के सदस्यों के अलावा तिहाड़ जेल के दो डॉक्टर भी शामिल हुए। एक हफ्ते बाद केजरीवाल के स्वास्थ्य की दोबारा समीक्षा की जाएगी। सूत्र के मुताबिक मेडिकल बोर्ड ने अरविंद केजरीवाल को वही दवाएं जारी रखने के लिए कहा जो वह पहले से ले रहे थे। इस सप्ताह की शुरुआत में अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 320 तक पहुंचने के बाद आप सुप्रीमो को तिहाड़ जेल में इंसुलिन की पहली खुराक दी गई थी।