New Delhi news : लिंक्डइन यूजर्स को अब ऐसी फैसिलिटी मिलने वाली है जो उन्होंने सोचा नहीं होगा। कंपनी ने एक नया फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। अब लिंक्डइन पर चुनिंदा यूजर्स को एक स्पेसिफिक वीडियो टैब दिखाना शुरू हो गई है। इस फीचर को पेश करने के पीछे कंपनी का मकसद यूजर्स के इंगेजमेंट को बढ़ाना है। नए फीचर के बारे में लिंक्डइन इंडिया के प्रोडक्ट हेड अजय दत्ता ने अनाउंस कर दिया है। लिंक्डइन का ये फीचर इंस्टाग्राम की रील से मिलता-जुलता है।
किन को मिलेगी फैसिलिटी
कुछ यूजर्स को लिंक्डइन का शॉर्ट वीडियो फीचर पिछले महीने ही मिलना शुरू हो गया था। वीडियो टैब को एंड्रॉइड पर होम और माय नेटवर्क टैब के बीच रखा गया है। फिलहाल ये वीडियो फीचर आईफोन यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है। यहां वीडियोज को लाइक और उन पर कमेंट कर सकते हैं।