Madhya Pradesh में उज्जैन से लगभग 35 किलोमीटर दूर खोदाई में 1000 साल पुराने शिव मंदिर के अवशेष पाए गए हैं। उज्जैन के बड़नगर रोड पर कलमोड़ा में खोदाई के दौरान परमार काल के प्राचीन मंदिर के शिलालेख,स्थापथ खंड और शिव,विष्णु,नंदी जलहरी खंडित अवस्था में देखी गई है।
2 साल पहले ही खुदाई के दौरान लगाया गया था ऐसा अंदाजा
गौरतलब है कि 2 वर्ष पहले शुरू हुई खोदाई के दौरान ही अंदाजा लगाया गया था कि यहां गर्भ गृह हो सकता है। इसके बाद भोपाल पुरातत्व विभाग की टीम ने सर्वेक्षण किया और पुरातत्व रिसर्च अधिकारी डॉ. धुर्वेंद्र जोधा के निर्देशन में खोदाई शुरू की गई। इसमें शोधार्थियों की टीम को गर्भ गृह मिला है। एक बड़ा शिवलिंग भी मिला है।
15 मीटर है मंदिर की लंबाई
पुरातत्व रिसर्च अधिकारी डॉ. जोधा के अनुसार, खुदाई के दौरान मिले मंदिर की लंबाई करीब 15 मीटर है। उस समय का बहुत बड़ा मंदिर रहा होगा। उन्होंने बताया कि उज्जैन के ग्राम कलमोड़ा में खोदाई का काम बीते 1 वर्ष से चल रहा था, लेकिन कोर्रोना की दूसरी लहर के कारण यह बाधित हो गया था। उन्होंने कहा कि अब काम शुरू होने के बाद मंदिर में शिवजी का गर्भगृह मिला है। यह परमार कालीन मंदिर के अवशेष के रूप में है। अभी भी खोदाई का काम जारी है।