MADHYA PRADESH: After living in a live-in relationship for 15 years, the boy married three girlfriends together, 6 children became Barati : हमने तै प्यार की कहानियां बहुतों सुनी होंगी। लेकिन मध्य प्रदेश से प्यार का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिस पर एक फिल्म तो जरूर बन सकती है। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक आदिवासी शख्स ने अपनी तीन प्रेमिकाओं के साथ शादी की। कहानी का ट्विस्ट तीन लड़कियों से एकसाथ शादी करना नहीं, बल्कि ट्विस्ट यह है कि वह गत 15 साल से तीनों प्रेमिकाओं के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रहा था, जिनसे उसके 6 बच्चे भी हैं। दूल्हे ने बताया कि 15 साल पहले वह बेहद गरीब था। पैसे न होने के कारण उसने शादी नहीं की थी।
इस लिव-इन के दौरान हुआ 6 बच्चे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार समरथ मौर्या नाम के युवक को तीन युवतियों से प्यार हुआ। इसके बाद वह उन्हें बारी-बारी से भगाकर घर ले आया और पति-पत्नी की तरह (लिव-इन) साथ रहने लगा। तीनों महिलाओं से उसके 6
छह बच्चे हैं। लगभग 15 साल तक लिव-इन में रहने के बाद समरथ ने तीनों के साथ शादी कर ली। इससे उसके परिजन और बच्चे काफी खुश हैं। शादी के कार्ड में भी जहां एक तरफ दूल्हे का नाम था, तो दूसरी तरफ उसकी तीनों प्रेमिकाओं के नाम छपे थे। बता दें कि समरथ नानपुर इलाके का सरपंच भी रह चुका है।
शादी करना जरूरी क्यों हो गई थी
यह क्षेत्र आदिवासी बहुल्य है। जहां आदिवासी भिलाला समाज में युवकों को बिना शादी के भी महिला के साथ रहने और बच्चे पैदा करने की इजाजत है। लेकिन दूसरी तरफ एक परंपरा ये भी है कि बिना शादी वाले जोड़ों को समाज के किसी भी शुभ कार्यक्रम का हिस्सा बनने की अनुमति नहीं होती। ऐसे में शादी के बाद समरथ और उसकी पत्नियों को समाज के मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होने की छूट मिल गई है।
कानूनन वैध हैं ये विवाह
बता दें, भारतीय संविधान का अनुच्छेद 342 आदिवासी रीति-रिवाज और विशिष्ट सामाजिक परंपराओं को संरक्षण देता है। इस अनुच्छेद के तहत समरथ मोर्या की एक साथ तीन दूल्हनों से शादी कानूनी तौर से वैध मानी जाएगा।