नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर 3.98 किलो मादक पदार्थ के साथ एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। इस शख्स के पास से जब्त 3.98 किलोग्राम मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 24 करोड़ रुपये आंकी गई है।
एनसीबी को मिली थी गोपनीय जानकारी
एनसीबी को मुंबई एयरपोर्ट पर मादक पदार्थ के साथ विदेशी नागरिक के आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर मुंबई क्षेत्रीय अधिकारियों ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग से मुंबई आए विदेशी नागरिक के सामान की तलाशी ली। उस यात्री के ट्रॉली बैग में नशीले पदार्थों के कुल चार बैग मिले। एनसीबी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि बैग में मादक पदार्थ एक गुप्त डिब्बे में छिपाए गए थे। बैग का अगला हिस्सा तोड़ने के बाद उसमें रखे गए बैग में मादक पदार्थ मिले हैं। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।