Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 2:14 PM

Maharashtra : पुणे को मेट्रो की सौगात, टिकट खरीदकर ट्रेन में दिव्यांग बच्चों के साथ सवार हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Maharashtra : पुणे को मेट्रो की सौगात, टिकट खरीदकर ट्रेन में दिव्यांग बच्चों के साथ सवार हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Share this:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पुणे को मेट्रो का सौगात दिया। इस दौरान उन्होंने स्वयं टिकट कटा कर बच्चों के साथ मेट्रो की सवारी की। इससे पहले उन्होंने पुणे मेट्रो रेल परियोजना का शुभारंभ किया। इसके साथ ही पीएम मोदी पुणे नगर निगम परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया। 1850 किलोग्राम गन मेटल से बनी इस प्रतिमा को पुणे नगर निगम में स्थापित की गई है। साथ ही पीएम ने कई विकास परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी। इस मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल भी मौजूद थे।

आरके लक्ष्मण आर्ट गैलरी का शुभारंभ

पीएम ने पूणे में आरके लक्ष्मण आर्ट गैलरी-संग्रहालय का उभी उदघाटन किया और सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह की शुरुआत की। पीएम ने मेट्रो रेल परियोजना का शुभारंभ करने से पहले प्रोजेक्ट को पूरी तरह से समझा और फिर इसकी शुरुआत की।इसके अलावा पीएम ने मेट्रो में सवार होकर यात्रा भी की। इतना ही नहीं, उन्होंने मेट्रो में स्वयं टिकट कटा कर दिव्यांग बच्चों के साथ यात्रा की। इस दौरान उन्होंने मेट्रो में मौजूद कई दिव्यांग बच्चों से बातचीत की।

विकास परियोजनाओं का उदघाटन मेरे लिए सौभाग्य की बात : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पुणे में शिलान्यास के अलावा विकास से जुड़े कई परियोजनाओं का उदघाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि ये सौभाग्य की बात है कि पूणे ने मुझे शिलान्यास करने का मौका दिया। पुणे अपनी सांस्कृतिक, पौराणिक इतिहास के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि मैंने अभी मेट्रो में सफर किया है।ये मेट्रो पुणे के लोगों की मोबिलिटी और सुविधा को बढ़ाएगी।

24 दिसंबर 2016 को रखी गई थी आधारशिला

बता दें कि पीएम मोदी की ओर से परियोजना की आधारशिला भी 24 दिसंबर, 2016 को रखी गई थी। प्रधानमंत्री ने कुल 32.2 किमी की पुणे मेट्रो रेल परियोजना के 12 किमी खंड का उद्घाटन किया। पूरी परियोजना 11,400 करोड़ रुपये से अधिक की कुल लागत से बनाई जा रही है।

Share this:

Latest Updates