Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 2:41 PM

उठ ही गया पर्दा : उद्धव सरकार गिराने में किसकी थी मुख्य भूमिका, CM शिंदे ने PM मोदी और HM शाह के…

उठ ही गया पर्दा : उद्धव सरकार गिराने में किसकी थी मुख्य भूमिका, CM शिंदे ने PM मोदी और HM शाह के…

Share this:

Maharashtra News : महाराष्ट्र का सियासी तूफान गुजर चुका है। शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे राज्य के चीफ मिनिस्टर बन चुके हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेता राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उनके सहयोगी के रूप में डिप्टी चीफ मिनिस्टर बने हैं। वैसे सरकार चलाने में फडणवीस की महत्वपूर्ण भूमिका से कोई भी इनकार नहीं कर सकता। यह सब तो ठीक है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि लगभग 15 दिनों तक महाराष्ट्र में चले सियासी ड्रामे का जो सीन खुला हुआ था, वह तो सभी देख रहे थे, लेकिन जो पर्दे के पीछे हो रहा था, उस पर ध्यान कम ही लोगों का गया था। अब जाकर इस मामले में पर्दा लगभग उठ चुका है। संकेतों के अर्थ स्पष्ट हैं। इस ड्रामे के डायरेक्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डिप्टी डायरेक्टर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रहे। फडणवीस इसमें एक एक्टर की भूमिका निभा रहे थे।

सीएम शिंदे ने संकेतों में बताया

 अब इस बात से पर्दा उठ गया है कि राज्य की उद्धव सरकार को गिराने में किसने बड़ी भूमिका निभाई थी। खुद राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संकेतों में बहुत कुछ बता दिया है। इसके साथ ही बीजेपी की वह झूठ भी बेनकाब हो गई है, जिसमें उसने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार गिराने में उसकी कोई भूमिका नहीं है। यह पूरा मामला शिवसेना और उसके विधायकों के बीच का था। महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने रहस्य से पर्दा उठाते हुए कहा कि शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ उनकी ‘बगावत’ के पीछे बीजेपी की अहम भूमिका थी। शिंदे ने कहा कि गुजरात से गुवाहाटी जाने के बाद वह फडणवीस से तब मिलते थे।

पीएम मोदी का आशीर्वाद सबसे अहम

सीएम शिंदे ने फडणवीस की ओर इशारा करते हुए कहा कि लेकिन सबसे बड़े कलाकार तो यह हैं। शिंदे ने कहा हम, तब मिलते थे, जब मेरे साथ के विधायक सो रहे होते थे और उनके जागने से पहले (गुवाहाटी) लौट आता था। सीएम शिंदे ने फडणवीस की ओर इशारा करते हुए कहा कि कोई नहीं जानता कि वह क्या करेंगे और कब करेंगे।

महाराष्ट्र सरकार को गिराने के रहस्यों से पर्दा उठाते हुए शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। शिंदे ने कहा कि बीजेपी की तुलना में हमारी संख्या कम थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने हमें आशीर्वाद दिया। मोदी साहब ने शपथ ग्रहण से पहले मुझसे कहा था कि वह मेरी हरसंभव मदद करेंगे। सीएम शिंदे ने आगे कहा, अमित शाह साहब ने कहा कि वह हमारे पीछे चट्टान की तरह खड़े रहेंगे। मतलब साफ है कि गेम का आशीर्वाद असल में डायरेक्टर की भूमिका में था और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एकता की बात डिप्टी डायरेक्टर के रूप में उनकी भूमिका की ओर संकेत करती है।

Share this:

Latest Updates