Maharashtra News, Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के मलाड के एक स्कूल में 16 सितंबर को 26 साल की एक महिला टीचर जेनेल फर्नांडीस की लिफ्ट के दरवाजे के बीच फंसकर जान चली गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षिका स्कूल की दूसरी मंजिल से छठी मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट में घुस रही थीं, तभी लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया और लिफ्ट ऊपर की ओर जाने लगी। इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्कूल का स्टॉफ उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सेंट मेरी हाई स्कूल का मामला
मामला मुंबई के मलाड के चिंचोली बंदर में स्थित सेंट मेरी इंग्लिश हाई स्कूल का है। हादसे में मरने वाली महिला का नाम जेनेल फर्नांडीस है। उनकी उम्र 26 साल बताई जा रही है। घटना दोपहर करीब 1.45 बजे की है। जेनेल स्कूल की दूसरी मंजिल से छठी मंजिल पर स्थित स्टॉफ रूम में जाना चाहती थीं। वो लिफ्ट का इंतजार कर रही थीं, जैसे ही लिफ्ट आई वो अंदर घुसने लगी। जेनेल अभी लिफ्ट में घुस ही रही थीं कि लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया। इससे उनका आधा शरीर लिफ्ट के अंदर और बाकी हिस्सा लिफ्ट के बाहर था।
…और तीसरी मंजिल की ओर बढ़ने लगी लिफ्ट
टीचर को लिफ्ट के दरवाजे में फंसा देख स्कूल का बाकी स्टॉफ उनकी मदद के लिए दौड़ा, लेकिन तब तक लिफ्ट तीसरी मंजिल की ओर बढ़ने लगी। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि टीचर करीब आधे घंटे तक लिफ्ट के दरवाजे में फंसी तड़पती रहीं। फिर स्टॉफ ने किसी तरह से टीचर को लिफ्ट से निकाला और उन्हें लेकर लाइफलाइन अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।