New Delhi news : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) को अधिक शक्तियां दी जाने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। शनिवार को सोशल मीडिया ‘एक्स‘ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खड़गे ने कहा कि केन्द्र सरकार का जम्मू कश्मीर के साथ विश्वासघात बेरोकटोक जारी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने में देरी करना चाहती है। वह राज्य सरकार को उपराज्यपाल की दया पर रखना चाहती है।
खड़गे ने ‘एक्स’ पोस्ट पर कहा है कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 55 के तहत नियमों में संशोधन करके एलजी को अधिक शक्तियां देनेवालीं नयी धाराओं को शामिल करने के केवल दो अर्थ हैं। पहला यह कि भले ही सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितम्बर, 2024 तक विधानसभा चुनावों को अनिवार्य कर दिया है, लेकिन मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने में देरी करना चाहती है। दूसरा यह कि भले ही पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल कर दिया गया हो, लेकिन वह नवनिर्वाचित राज्य सरकार को एलजी की दया पर रखना चाहता है।