Manipur (मणिपुर) चुनाव से पहले कई दिनों से हिंसा की वारदात जारी हैं। इसी कड़ी में 26 February को अक्षेत्रीगांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार वेंगबम रोजित सिंह को दो बाइक सवार बदमाशों ने उस समय गोली मार दी, जब वह अपनी पार्टी के लोगों के साथ चुनाव अभियान के बाद घर लौट रहे थे। पुलिस ने 27 February को इस घटना की पुष्टि की है। मणिपुर की 60 सीटों वाली विधानसभा के लिए दो चरणों में 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान होगा। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।
28 February को पहले फेज की वोटिंग
पुलिस ने कहा कि गोली लगने के बाद वेंगबम रोजित सिंह को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुरक्षा बलों ने अज्ञात अपराधियों को पकड़ने के लिए इंफाल पूर्वी जिले में तलाशी अभियान शुरू किया है। क्षेत्रीगांव विधानसभा सीट उन 38 निर्वाचन क्षेत्रों में शामिल है, जहां दो चरण के मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 February को मतदान होना है। याद दिला दें कि इसके पहले इससे एक अन्य घटना में 26 February की रात चुराचांदपुर जिले के गंगपीमुअल गांव में एक घर में हुए बम विस्फोट में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई थी और 5 अन्य घायल हो गए थे।