Manipur (मणिपुर) में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 February को 38 विधानसभा की सीटों पर वोटिंग कंप्लीट हो गई। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, शाम 5:00 बजे तक 78.03 % मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
1721 बूथों पर हुई वोटिंग
मणिपुर के इंफाल पूर्वी, इंफाल पश्चिमी, बिशनपुर, चूराचांदपुर और कांगपोकपी जिले में 1721 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई। इन सीटों पर 15 महिला सहित 173 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश अग्रवाल ने बताया है कि कुल 173 उम्मीदवारों में से 39 का आपराधिक इतिहास है।
ये हैं प्रमुख उम्मीदवार
मैदान में प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार एन बीरेन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष वाई खेमचंद सिंह, उप मुख्यमंत्री और एनपीपी उम्मीदवार युमनाम जॉयकुमार और मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष एन लोकेश सिंह शामिल हैं।