Manipur (मणिपुर) में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 February को सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई। इस फेज में पांच जिलों में फैले 38 निर्वाचन क्षेत्रों में कोविड -19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
1,721 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है चुनाव मैदान में 15 महिलाओं सहित 173 उम्मीदवार हैं। 12,09,439 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। न्यूज़ एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी है कि चुनाव लड़ रहे वर्तमान सीएम एन बीरेन सिंह ने मतदान कर दिया है। राज्यपाल ला गणेशन ने भी वोट डाल दिया है।
ये हैं प्रमुख उम्मीदवार
मैदान में प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार एन बीरेन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष वाई खेमचंद सिंह, उप मुख्यमंत्री और एनपीपी उम्मीदवार युमनाम जॉयकुमार और मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष एन लोकेश सिंह शामिल हैं।
10 निर्वाचन क्षेत्र इंफाल पूर्व में
38 सीटों में से 10 निर्वाचन क्षेत्र इंफाल पूर्व में, 13 इंफाल पश्चिम में, बिष्णुपुर और चुराचांदपुर में छह-छह और कांगपोकपी जिले में तीन हैं। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश अग्रवाल ने कहा है कि कुल 173 उम्मीदवारों में से 39 का आपराधिक इतिहास है।