Mathura News: मथुरा पुलिस प्रशासन ने जहां विश्व प्रसिद्ध बरसाना लट्ठ मार होली सकुशल सम्पन्न करायी है, वहीं मथुरा की थाना हाईवे पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर को रविवार तड़के हाईवे स्थित हुई मुठभेड़ में ढेर कर दिया। उसकी यूपी के साथ ही राजस्थान, जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों तलाश थी। शातिर पर तीन दर्जन से अधिक हत्या और डकैती के मामले दर्ज थे। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी, बदमाश एक गैंग भी ऑपरेट करता था । वह उसका सरगना था। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के तीन साथी फरार हो गये। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए सरगर्मी से जुटी है।
मथुरा पुलिस ने 36 मुकदमों में वांछित 01 लाख के इनामी फाती को मुठभेड़ में किया ढेर

Share this:

Share this:

