Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 7:39 PM

आपका बच्चा मोबाइल पर बहुत समय दे रहा तो नो प्रॉब्लम, इस टूल से जानिए सब कुछ 

आपका बच्चा मोबाइल पर बहुत समय दे रहा तो नो प्रॉब्लम, इस टूल से जानिए सब कुछ 

Share this:

Technology news : आज का जेनरेशन बिल्कुल अलग है। उसकी सोच तकनीक से प्रभावित और संचालित हो रही है। उसका अधिक समय स्मार्टफोन पर गुजर रहा है। वह नेट की दुनिया से क्या कंज्यूम कर रहा है, यह माता-पिता के लिए चिंता की बात अवश्य है, लेकिन आज के समय में ऐसी तकनीक भी आ गई है कि बच्चों की स्मार्टफोन पर गतिविधियों को आसानी से समझा जा सकता है। यह बात कोई छिपी हुई नहीं है कि स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी में एल्गोरिदम ही इस तरीके से बनाए जाते हैं कि बच्चे उसके आदी हो जाएं। ऐसे में पैरेंटल कंट्रोल टूल आपकी बड़ी मदद कर सकता है।

यह भी पढ़े : आपके मोबाइल नंबर के साथ ऐसा होने वाला है कि आप सोचे नहीं होंगे, जान लीजिए सच्चाई

पैरेंटल कंट्रोल टूल 

जी हां, पैरेंटल कंट्रोल टूल आपके गूगल प्ले स्टोर में अवेलेबल है और इसके जरिए आप पता कर सकते हैं कि आपका बच्चा मोबाइल पर क्या कर रहा है, क्या कंज्यूम कर रहा है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति हर वक्त अपने बच्चों पर फिजिकल नजर नहीं रख सकता है। ऐसे में यह काफी मददगार साबित हो सकता है।

स्क्रीन टाइम मैनेजमेंट 

सबसे खास बात यह है कि पैरेंटल कंट्रोल टूल के जरिए आप अपने बच्चों के स्क्रीन टाइम को मैनेज कर सकते हैं। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग हो गया, वेब फिल्टरिंग, लोकेशन ट्रैकिंग, यूट्यूब वीडियो वॉच टाइम पर आप इसको देख सकते हैं और उसी के अनुसार आप अपने बच्चों को गाइड भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर कोई एप्लीकेशन आपके बच्चों के लिए नुकसानदायक है तो उन्हें ब्लॉक भी किया जा सकता है। टाइम लिमिट भी आप सेट कर सकते हैं। जरा सोचिए कि अगर किसी बच्चे को किसी खास गेम या एप्लीकेशन की लत लग गई है तो इसकी लत आप इसके जरिए छुड़ा सकते हैं। न केवल एंड्रॉयड में बल्कि IOS में भी पैरेंटल कंट्रोल टूल आपकी काफी सहायता कर सकता है। 

 बड़ा आसान है गूगल प्ले 

एप्लीकेशन को आप खोलिये और सबसे ऊपर दाएं और प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें। वहां पर सेटिंग में माता-पिता के कंट्रोल वाली सुविधा पर आपको टाइप करना है और यहां से आप इस सुविधा को चालू कर सकते हैं। इसको सुरक्षित रखने के लिए एक पिन बनाएं इसके बारे में आपके बच्चे को पता ना हो अब अगले स्टेप में आप इस तरह के कंटेंट को चुनिए जिसे आप फिल्टर करना चाहते हैं फिल्टर करने या एक्सेस पर रोक लगाने का तरीका चुनिए अब आपका पैरेंटल कंट्रोल एक्टिव हो गया है। यकीन मानिए यह बेहद सार्थक स्टेप है और इसके जरिए आप अपने बच्चों के कंटेंट पर नजर रख सकते हैं और भविष्य की भावी पीढ़ी को एक सही दिशा दे सकते हैं।

Share this:

Latest Updates