Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

इलेक्टोरल बांड के नाम पर मोदी ने लांच की भ्रष्टाचार की नयी योजना : प्रियंका गांधी

इलेक्टोरल बांड के नाम पर मोदी ने लांच की भ्रष्टाचार की नयी योजना : प्रियंका गांधी

Share this:

Amethi news, up news : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि इलेक्टोरल बांड के नाम पर भारतीय जनता पार्टी सरकार तो भ्रष्टाचार की नयी योजना ही ले आयी। प्रियंका गांधी ने गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा प्रचार करती है कि मोदी चूंकि भ्रष्टाचार को समाप्त करने में लगे हैं, इसलिए सारे विपक्षी दल उनके पीछे पड़े हैं। मगर, प्रधानमंत्री मोदी तो इलेक्टोरल बांड के रूप में भ्रष्टाचार की नयी योजना ही ले आये, जिसके जरिये हजारों करोड़ रुपये का चंदा लिया गया।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां सिर्फ बड़े-बड़े पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के लिए हैं और गरीब को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, किसान परेशान हैं, मगर सरकार चंद पूंजीपतियों का कर्जा माफ कर रही है। उसे जनता की दुख तकलीफ से कोई मतलब नहीं है। रायबरेली और अमेठी से पारिवारिक रिश्ते की दुहाई देते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि रायबरेली और अमेठी से उनके परिवार ने राजनीति की सभ्यता सीखी है। उनके पिता स्वर्गीय राजीव गांधी अमेठी की बंजर जमीन को उपजाऊ बनाने के लिए योजना लाये, जिसकी बदौलत कभी सफेद दिखने वाली अमेठी की बंजर जमीन आज हरियाली से परिपूर्ण है। स्वर्गीय गांधी पैदल चल कर अमेठी के लोगों से मिलते थे और उनका दुख-दर्द साझा करते थे, मगर आज प्रधानमंत्री या भाजपा का कोई नेता गरीब के पास भी नहीं जाता। केन्द्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी पर झूठ बोल कर राजनीति चमकाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भाजपा नेता का एकमात्र उद्देश्य राहुल गांधी को हराना था और पिछले चुनाव में वह मकसद पूरा होते ही वह अमेठी का विकास भूल गयीं। प्रियंका ने कहा कि भाजपा दुष्प्रचार करती है कि कांग्रेस ने 70 साल में विकास के उतने काम नहीं किये, जितने भाजपा की दस साल की सरकार ने किये हैं। मगर, सच्चाई यह है कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में कांग्रेस द्वारा खड़े किये गये उपक्रमों को बेचा है और इनकी देश के विकास में कोई नयी उपलब्धि नहीं है।

Share this:

Latest Updates