Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मप्र : श्रद्धालुओं से भरी कार की ट्रक से टक्कर, 04 की मौत, 06 गम्भीर रूप से घायल

मप्र : श्रद्धालुओं से भरी कार की ट्रक से टक्कर, 04 की मौत, 06 गम्भीर रूप से घायल

Share this:

बागेश्वर धाम में दर्शन कर वापस लौट रहे थे राजस्थान के श्रद्धालु, मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख

Vidisha News/ MP News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के श्रद्धालुओं से भरी कार और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गयी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि छह लोग गम्भीर रूप से घायल हैं, जिन्हें लटेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी श्रद्धालु राजस्थान के झालावाड़ के रहनेवाले हैं। वे छतरपुर में बागेश्वर धाम के दर्शन कर लौट रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

पुलिस के अनुसार, छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम में दर्शन कर वापस लौट रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं की कार शनिवार तड़के करीब तीन बजे सिरोंज की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही थी। इसी दौरान एक ट्रक पेट्रोल पंप से बाहर की ओर निकला, जिसकी वजह से श्रद्धालुओं से भरी कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। पूरा घटनाक्रम पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पिचक गयी, जिसके कारण पुलिस को शव और घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

मृतकों की पहचान किशन लाल (60), कार चालक विनोद कुमार माली (25), वरदीबाई (70) और राजुबाई भील (48) के रूप में हुई है। वहीं, दिनेश कुमार लोधा (29), दरयाब बाई (65), पानी बाई (55), कमलाबाई (59), गन्नीराम (55) और अनिता बाई (34) को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है।

Share this: