Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

देखते ही देखते नदी में अचानक आ गई बाढ़ और डूब गईं ये लग्जरी कारें, पिकनिक मना रहे लोगों में मची भगदड़

देखते ही देखते नदी में अचानक आ गई बाढ़ और डूब गईं ये लग्जरी कारें, पिकनिक मना रहे लोगों में मची भगदड़

Share this:

MP News  : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बड़वाह के पास 7 अगस्त को काटकूट नदी में देखते ही देखते अचानक बाढ़ आ गई। पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर 13 लग्जरी कारें डूब गईं। इनमें 3 कारें बहकर काफी आगे चली गईं। दरअसल इंदौर से आए कुछ परिवार नदी में पानी कम होने पर किनारे पर पिकनिक मना रहे थे। कोई टेबल कुर्सी पर खाना खा रहा था, तो कोई खाली नदी में कार घुमा रहा था। तभी अचानक नदी में जलस्तर बढ़ गया। अचानक आई बाढ़ ने इन्हें संभलने का मौका ही नहीं दिया। सब अपने सामान नदी में छोड़कर भाग गए। पानी के तेज बहाव में इनकी कारें और सामान तिनके के समान बह गए।

जानकारी मिलते ही जमा हो गई भीड़

 घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इन लोगों की मदद की। ट्रैक्टर और रस्सियों की मदद से नदी में फंसी कारों को निकाला। अच्छी बात ये रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं। बलवाड़ा टीआई एसआर चौहान ने बताया कि सुबह से इंदौर के लोग, महिलाओं और बच्चों के साथ पार्टी करने यहां आए थे। इसी दौरान ऊपरी क्षेत्र से अचानक नदी में पानी बढ़ गया। लोगों को कार निकालने का मौका नहीं मिला। 3 गाड़ियां बह गई हैं। अब तक 4 को निकाली जा चुका है। बाकी को भी निकालने का प्रयास जारी है।

Share this: