Amethi news : मुहर्रम के पहले उत्तर प्रदेश के अमेठी में मोहर्रम जुलूस के दौरान विवादित नारे लगने से अमेठी का माहौल गर्म हो गया है। मुहर्रम के जुलूस में युवकों द्वारा लगाए गए भड़काऊ नारे से हड़कंप मचा है। जुलूस के दौरान युवकों ने “हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है” के नारे लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही योगी की पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस प्रशासन तुरंत आया एक्शन में
पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने एक बयान में कहा, “मुसाफिरखाना पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में लाया गया है। वीडियो में दिख रहे लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच चल रही है। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।” वायरल वीडियो मोहर्रम के जुलूस का बताया जा रहा है, जिसमें कुछ युवक हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है, का नारा लगाते हुए सुने जा रहे हैं। वीडियो मुसाफिरखाना का बताया जा रहा है। अमेठी पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल व कार्रवाई शुरू कर दी है।