भाजपा के लगातार विरोध के बाद आखिरकार पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा में पब्लिक अकाउंट्स कमिटी (पीएससी) का अध्यक्ष तृणमूल नेता मुकुल रॉय को बनाए जाने को लेकर काफी विवाद चल रहा था। इस बीच मुकुल ने सोमवार को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी को अपना इस्तीफा भेजा है जिसमें व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। हालांकि इसके पीछे वास्तविक वजह क्या है इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। मुकुल रॉय ने भी इस बारे में मीडिया से बात नहीं की है और ना ही अध्यक्ष ने पुष्टि की है। हालांकि सूत्रों ने बताया है कि मुकुल रॉय ने एक पत्र भेजा है जिसमें स्पष्ट कर दिया है कि वह पीएसी का अध्यक्ष नहीं रहना चाहते हैं।
कृष्णा नगर उत्तर विधानसभा सीट भाजपा के टिकट पर मुकुल राय ने जीती थी, लेकिन बाद में टीएमसी में हो गये थे शामिल
कृष्णानगर उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर वर्ष 2021 के बहुचर्चित विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद मुकुल रॉय ने ममता बनर्जी की उपस्थिति में तृणमूल में वापसी कर ली थी। रिति अनुसार विधानसभा में पीएसी अध्यक्ष का पद विपक्ष के नेता के पास रहता है बावजूद इसके मुकुल रॉय को यह पद अध्यक्ष विमान बनर्जी ने दिया था जिसे लेकर भाजपा ने अध्यक्ष के पास सुनवाई से लेकर कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि अध्यक्ष का यही कहना था कि मुकुल रॉय कागजी तौर पर भाजपा में हैं इसलिए वह पीएसी का अध्यक्ष बने रहेंगे। अब जबकि रॉय ने खुद ही यह पद छोड़ दिया है तो देखने वाली बात होगी कि विधानसभा अध्यक्ष इस पर क्या कुछ निर्णय लेते हैं।