National News Update, Maharashtra, Kolhapur, Sharad Pawar Again Repeated, No Break In NCP : पुराने कांग्रेसी और अब नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार गजब के पॉलिटिशियन है। शायद आज के समय में किसी को भी उनके विषय में अंतिम रूप से आकलन कर लेना नामुमकिन है। शनिवार को लगातार दूसरे दिन अपनी बात दोहराते हुए उन्होंने कहा कि NCP में टूट नहीं हुई है। कोल्हापुर में प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, ‘NCP में कोई टूट नहीं हुई है, ये सही है। मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं और जयंत पाटिल महाराष्ट्र के अध्यक्ष हैं। कुछ लोगों ने अलग राह पकड़ी है।’ बता दें कि 2 जुलाई को शरद पवार के भतीजे अजित पवार NCP के आठ विधायकों के साथ NDA सरकार में शामिल हो गए थे। बागी विधायकों में हसन मुशरिफ भी शामिल थे। उसी दिन शिंदे सरकार में सभी विधायकों ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ले ली थी।
‘दमनकारी प्रवृत्ति का विरोध करूंगा’
शरद पवार ने मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ’31 अगस्त और 1 सितंबर को बैठक में 26 पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव में किस तरह जाना है, बैठक में उस पर चर्चा होगी।’ शरद पवार ने भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भाजपा की भूमिका है- हमारे पास आओ, नहीं तो जेल जाओ। हसन मुशरिफ पर ED की कारवाई शुरू हुई थी, वो रुक गई। उन्होंने किससे बात की मुझे पता नहीं। मैं दमनकारी प्रवृत्ति का विरोध करूंगा, चाहे कितना भी जेल में डालो।
कल पहले शरद ने कहा था-अजित हमारे नेता, फिर कुछ घंटे में पलटे
25 अगस्त को शरद पवार ने अजित को अपनी पार्टी का नेता बताया था। शरद ने कहा, ‘कोई पार्टी तब टूटती है, जब पार्टी का एक बड़ा ग्रुप राष्ट्रीय स्तर पर अलग होता है। NCP में ऐसा कुछ नहीं हुआ। कुछ नेताओं ने अलग राजनीतिक स्टैंड लिया। लोकतंत्र में उन्हें इसका अधिकार है।’ इसके कुछ घंटों बाद शरद ने सतारा में कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा कि वह (अजित) हमारे नेता हैं। सुप्रिया (शरद पवार की बेटी) का ऐसा कहना ठीक है। वह उनकी (अजित पवार की) छोटी बहन हैं। इसका राजनीतिक मतलब निकालने की जरूरत नहीं है।