Big action by Election Commission, order to remove Home Secretaries of 6 states including Jharkhand, Bihar, DGP of Bengal also punished, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भारत निर्वाचन आयोग ने देश के छह राज्यों बिहार, झारखंड, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है। आयोग ने बंगाल के पुलिस महानिदेशक (DGP) को हटाने के लिए कार्रवाई भी की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल व अतिरिक्त आयुक्तों और उपायुक्तों को भी हटा दिया है।
3 साल पूरे कर चुके अफसरों का करें तबादला
चुनाव आयोग ने सचिव जीएडी मिजोरम व हिमाचल प्रदेश को भी हटा दिया है जो संबंधित सीएम कार्यालय में प्रभार संभाल रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि आयोग ने सभी राज्य सरकारों को चुनाव-संबंधी कर्तव्यों में शामिल अधिकारियों को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था, यदि उन्होंने तीन वर्ष तक सेवा की है अथवा अपने गृह जिलों में तैनात हैं। चुनाव आयोग ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वे चुनाव संबंधी कार्यों में लगे उन अधिकारियों का तबादला करें जो तीन साल पूरे कर चुके हैं या अपने गृह जिलों में तैनात हैं। विशेष रूप से, महाराष्ट्र कई नगर निगम आयुक्तों, साथ ही अतिरिक्त और उप नगर आयुक्तों को हटाने के संबंध में चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने में विफल रहा था।