CBI arrested two people including the Principal of Railway Training Institute, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को रिश्वतखोरी के एक मामले में सेंट्रल रेलवे के भुसावल स्थित जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (जेडआरटीआई) के प्रिंसिपल और कार्यालय अधीक्षक को गिरफ्तार किया है। इसमें प्रिंसिपल सुरेंद्र चंद्र जैन और कार्यालय अधीक्षक योगेश ए देशमुख का नाम शामिल है। सीबीआई के मुताबिक 18 मई 23 से 17 मई 25 की अवधि के लिए रेलवे को वाहन उपलब्ध कराने के लिए वन स्टॉप गवर्नमेंट ई-मार्किट प्लेस (जेईएम) के माध्यम से एक अनुबंध प्राप्त हुआ था। अनुबंध के तहत वाहनों में से एक को कथित तौर पर प्रिंसिपल के लिए तैनात किया गया था।
आरोप है कि इस वाहन के मासिक बिलों को पास करने के लिए प्रिंसिपल रिश्वत मांग रहे थे। शिकायतकर्ता ने जब रिश्वत नहीं दी, तो प्रिंसिपल और कार्यालय अधीक्षक लॉग बुक पर हस्ताक्षर नहीं किये। इसके साथ ही यह अनुबंध 25 फरवरी 24 को समाप्त कर दिया गया ।
सीबीआई के मुताबिक चूंकि, फर्म का 18 जनवरी से 25 फरवरी 24 तक की अवधि का बिल लम्बित था, इसलिए आरोपित पांच हजार की मांग कर रहे थे। बाद में यह रकम बढ़ाकर 10 हजार दी। बाद में दोनों के बीच 9 हजार की लेन देने पर करार हुआ। रिश्वत के तौर पर यह रकम लेते समय सीबीआई की टीम ने आरोपितों को दबोच लिया। इनके परिसर की भी तलाशी ली ।
सीबीआई ने ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के फील्ड अफसर सहित दो आरोपितों को दबोचा
केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 18 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गुरुवार को ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के फील्ड अफसर सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मामला अलीगढ़ के पाली रजापुर शाखा का है। सीबीआई ने हाथरस में दोनों आरोपितों के आवासीय परिसरों की तलाशी ली। इसमें फील्ड अफसर मोहित अग्रवाल और एक वेतनभोगी कर्मी नरेन्द्र बाबू का नाम शामिल है।
सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक शिकायतकर्ता का आरोप था कि केसीसी ऋण खाते को एनपीए घोषित कर दिया गया था और कथित तौर पर बैंक ने उस खाते में 10,03,232 रुपये (लगभग) की बकाया राशि की गलत गणना की थी। शिकायतकर्ता के पिता के केसीसी ऋण खाते की बकाया राशि का निपटान करने के लिए आरोपित द्वारा रिश्वत की मांग की गयी थी।
सीबीआई ने रिश्वतखोरी आरोप में पीएनबी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया
केनाद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वतखोरी के आरोप में गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के वरिष्ठ बैंक प्रबंधक ओम प्रकाश मीना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला राजस्थान के अलवर स्थित पीएनबी टपूकड़ा शाखा का है। वरिष्ठ बैंक प्रबंधक पर आरोप है कि उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड ऋण खाते से सम्बन्धित अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये लिये हैं। रिश्वत की राशि का भुगतान करने के सात दिन के भीतर शिकायतकर्ता से सीबीआई को शिकायत मिली थी। सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक सीबीआई ने मामला दर्ज कर आरोपित के अधिकारिक और आवासीय परिसर सहित 03 स्थानों की तलाशी ली। इस दौरान सीबीआई ने आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। आगे की जांच जारी है।