Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 3:37 AM

National: पंजाब में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से मरनेवालों की संख्या 20 हुई

National: पंजाब में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से मरनेवालों की संख्या 20 हुई

Share this:

Death toll due to drinking suspected poisonous liquor in Punjab reaches 20, Panjab  news, Chandigarh news : पंजाब के संगरूर में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से छह और लोगों की मौत के बाद मरनेवालों की कुल संख्या बढ़ कर 20 हो गयी है। इस बीच, घटना के सम्बन्ध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। वहीं, 11 लोगों का पटियाला के राजिंदरा अस्पताल और छह लोगों का संगरूर के सिविल अस्पताल में इलाज हो रहा है। संगरूर के सिविल सर्जन कृपाल सिंह ने बताया कि इस घटना में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। 

अधिकारियों ने बताया कि दिड़बा और सुनाम ब्लॉक के गुजरां, टिब्बी रविदासपुरा और ढंडोली खुर्द गांवों से लोगों की मौत होने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि पूरे मामले में सांठ-गांठ का पता लगाने के सिलसिले में पेशेवर और वैज्ञानिक तरीके से जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गयी है। 

पंजाब के एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) गुरिंदर सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एसआईटी जांच की निगरानी करेगी। उप महानिरीक्षक (पटियाला रेंज) हरचरण भुल्लर, संगरूर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरताज चहल और अतिरिक्त आयुक्त (आबकारी) नरेश दुबे एसआईटी का हिस्सा बने हैं। पुलिस ने कहा, एसआईटी साजिश की तह तक जायेगी। इसमें शामिल पाये गये किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा।

Share this:

Latest Updates