National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, UP news, earthquake : दिल्ली-एनसीआर और यूपी में सोमवार की दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल था। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्कैल पर 5.6 मापी गई है। दिल्ली-एनसीआर में महज तीन दिनों में यह दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। इससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके दोपहर को महसूस किए गए।
भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई, केंद्र था नेपाल
भूकंप का केंद्र नेपाल बताया गया है, जहां भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई हैे महज तीन दिनों में दूसरी बार आए भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तद प्रदेश के अनेक इलाकों में महसूस किये गये हैं। इसी तरह शुक्रवार की रात को करीब साढ़े 11 बजे 6.4 तीव्रता का भूकंप आया थो भूकंप का केंद्र तब भी नेपाल ही था और इसके झटके दिल्ली तक महसूस किये गये थे। नेपाल में भूकंप के कारण सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए थे और करीब 157 लोगों की जान चली गई थी। यहां सोमवार को आए भूकंप के झटके दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में महसूस किए गए। उत्तर प्रदेश के नोएडा, लखीमपुर खीरी और बस्ती में भूकंप के झटके महसूस किए गए। लगातार भूकंप के झटकों से लोगों की चिंता बढ़ गई है।