Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

National: ईडी की महाराष्ट्र में बड़ी कार्रवाई,  315 करोड़ रुपये की 70 सम्पत्तियां कीं जब्त 

National: ईडी की महाराष्ट्र में बड़ी कार्रवाई,  315 करोड़ रुपये की 70 सम्पत्तियां कीं जब्त 

Share this:

National news, Mumbai news, Maharashtra news, Ed action : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र के मुंबई ठाणे, सिल्लोड, जलगांव और कच्छ आदि क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 315 करोड़ रुपये की 70 सम्पत्तियों को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने राजमल लखीचंद ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड, आरएल गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड, मनराज ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड व अन्य बैंक धोखाधड़ी मामलों में 13 अक्टूबर से मुंबई, ठाणे, जलगांव सहित 70 जगह पर कार्रवाई शुरू की थी। इसके बाद ईडी के अधिकारियों ने कुल 315 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त की है।

अगस्त में राजमल लखीचंद ज्वेलर्स पर छापा माराथा

इससे पूर्व ईडी ने अगस्त में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा) के पूर्व सांसद ईश्वरलाल जैन के जलगांव स्थित राजमल लखीचंद ज्वेलर्स के ठिकानों पर छापा मारा था। 24 घंटे तक गहन तलाशी के बाद ईडी ने राजमल लखीचंद ज्वेलर्स के मालिक पर मामला दर्ज किया था। इसी मामले के तहत ईडी ने सूबे में विभिन्न जगह कार्रवाई कर 315 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त की है।

Share this:

Latest Updates