Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 1:47 PM

National: अश्लील सामग्री पर सरकार सख्त, ब्लॉक किये 18 ओटीटी प्लेटफार्म, 19 वेबसाइट, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल

National: अश्लील सामग्री पर सरकार सख्त, ब्लॉक किये 18 ओटीटी प्लेटफार्म, 19 वेबसाइट, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल

Share this:

Government is strict on obscene content, blocked 18 OTT platforms, 19 websites, 10 apps and 57 social media handles, Breking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : केन्द्र की मोदी सरकार ने अश्लील सामग्री दिखानेवाले ओटीटी प्लेटफार्म और वेबसाइट्स के खिलाफ सख्त कदम उठाये हैं। गुरुवार को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ऐसे 18 ओटीटी प्लेटफार्म को ब्लॉक कर दिया। इसके साथ 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स (जिसमें गूगल प्ले स्टोर पर 7, एपल एप्स स्टोर पर 03) और इन प्लेटफार्म से जुड़े 57 सोशल मीडिया अकाउंट भी ब्लॉक किए गए हैं।

इन पर लगाया प्रतिबंध 

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार ब्लॉक किए गए 18 ओटीटी प्लेटफार्म में ड्रीम्स फिल्म, न्योन एक्स वीआईपी, मूड एक्स, हंटर, रैबिट, प्राइम प्ले शामिल हैं। इसके साथ फेसबुक से 12 अकाउंट, इंस्टाग्राम से 17, ट्वीटर (एक्स) से 16 और यूट्यूब से 12 अकाउंट हटाये गये हैं। यह फैसला केन्द्र सरकार के अन्य मंत्रालयों/विभागों और मीडिया और मनोरंजन, महिला अधिकारों और बाल अधिकारों में विशेषज्ञता वाले डोमेन विशेषज्ञों के परामर्श से सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत लिया गया है। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बार-बार ‘रचनात्मक अभिव्यक्ति’ की आड़ में अश्लीलता का प्रचार न करने के लिए प्लेटफार्मों की जिम्मेदारी पर जोर दिया है।

Share this:

Latest Updates