होम

वीडियो

वेब स्टोरी

National: बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने पर 19 अक्टूबर को होगी सुनवाई

IMG 20231017 WA0001

Share this:

National news, National update, sexual exploitation of female wrestlers, MP brajbhushan Singh : महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से जुड़े मामले में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने पर सुनवाई के दौरान बृजभूषण के वकील ने कहा कि शिकायत कॉस्मेटिक तरीके से दर्ज कराई गयी। बृजभूषण ने पहलवानों को नोटिस जारी कर कभी आफिस में नहीं बुलाया। एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल ने आरोप तय करने के मामले पर अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को करने का आदेश दिया।

गत 7 जुलाई को कोर्ट ने लिया था संज्ञान

गौरतलब है कि 07 जुलाई को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। 15 जून को दिल्ली पुलिस ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था। चार्जशीट में भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 354डी, 354ए और 506 (1) के तहत आरोप लगाये गये हैं। दिल्ली पुलिस ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ छह बालिग महिला पहलवानों द्वारा लगाये गये यौन उत्पीड़न के मामले में चार्जशीट दाखिल की है। कोर्ट ने 20 जुलाई को बृजभूषण शरण सिंह और सह आरोपी विनोद तोमर को जमानत दी थी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates