Pithoragarh news, Uttrakhand news, pm Narendra Modi, National news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के एक दिनी दौरे पर गये हैं। वहीं उन्होंने भगवान शिव के धाम आदि कैलाश चोटी के दर्शन किए साथ ही साथ पार्वती कुंड पहुंचकर उनकी पूजा-अर्चना की। पारंपरिक पगड़ी और रंगा के पारंपरिक परिधान पहने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्वती कुंड के किनारे स्थित प्राचीन शिव-पार्वती मंदिर में आरती की। लोकल पुजारियों वीरेंद्र कुटियाल ओर गोपाल सिंह ने पूजा करवाई। इसके बाद पीएम ने आदि कैलाश चोटी के समक्ष दोनों हाथ जोड़कर कुछ देर ध्यान भी लगाया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे, जिन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर मोदी की एक रील भी पोस्ट की है।
जवानों और स्थानीय लोगों का हौसला बढ़ाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कुमांउ क्षेत्र के दौरे में सीमांत गुंजी गांव भी गये, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने स्थानीय लोगों और जवानों का हौसला बढ़ाया। इसके बाद उन्होंने स्थानीय उत्पादों और शिल्प की एक प्रदर्शनी भी देखी। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद पीएम मोदी अल्मोड़ा में भगवान शिव के एक और प्रसिद्ध धाम जागेश्वर गये। वहां भी उन्होंने पूजा – अर्चना की। इसके बाद जागेश्वर से वह वापस पिथौरागढ़ आ गये। यहां आने के बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और करीब 4200 करोड़ रुपये की लागत की योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण भी किया।