Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

National Rojgar Mela: पीएम मोदी ने 51000 से अधिक युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र,आठवां राष्ट्रीय रोजगार मेला..

National Rojgar Mela: पीएम मोदी ने 51000 से अधिक युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र,आठवां राष्ट्रीय रोजगार मेला..

Share this:

National News Update, New Delhi, 8th. National Rojgar Mela :  28 अगस्त यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8वें राष्ट्रीय रोजगार मेले के तहत 51 हजार 106 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने जॉइनिंग लेटर मिलने पर सबको बधाई दी और कहा कि भारत बहुत जल्द टॉप-3 अर्थव्यवस्था में शामिल होगा।

देश की सेवा के साथ-साथ नागरिकों की रक्षा भी

PM मोदी ने कहा, ‘देश के हर युवा का सपना है कि वो देश का प्रहरी बने। आप देश की सेवा के साथ-साथ यहां के नागरिकों की रक्षा भी करेंगे। अर्थव्यवस्था के चक्र को संभालने की, सुरक्षा देने की जिम्मेदारी युवाओं की है। इसलिए आप सभी आजादी के अमृत काल के अमृत रक्षक हैं।’ आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता देश है। भारत में बने फोन पूरी दुनिया में बिक रहे हैं। वो दिन दूर नहीं है, जब मोबाइल की तरह मेड इन इंडिया लैपटॉप, टैबलेट, कंप्यूटर समेत दूसरे गैजेट्स पूरी दुनिया के बाजार में बिकेंगे।’

45 जगहों पर रोजगार मेला का आयोजन

देश भर में 45 जगहों पर 8वें रोजगार मेले का आयोजन हुआ। रोजगार मेले में केंद्रीय गृह मंत्रालय, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के साथ दिल्ली पुलिस में भी भर्ती की गई है।

Share this: