Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 6:27 AM

National : एक जुनून ऐसा भी! इंडिया ने जीता मैच, तो दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर ही मनाया जश्न!

National : एक जुनून ऐसा भी! इंडिया ने जीता मैच, तो दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर ही मनाया जश्न!

Share this:

National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, sports lover, muradabad  news, up news :  उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की घटना है। एक नवविवाहित जोड़े  ने अपनी शादी को भारत की शानदार जीत के साथ कनेक्ट किया। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की दमदार जीत को जहां पूरे देश ने खुशी-खुशी मनाया, वहीं एक जोड़े ने इस पल को अपने जीवन में हमेशा-हमेशा के लिए यादों में बसा लिया। जिस वक्त भारत ने मैच जीता, उसी समय दूल्हा-दुल्हन ने शादी के स्टेज पर जश्न मनाने का फैसला किया। शादी समारोह में आये मेहमानों ने भारतीय ध्वज लहराया और क्रिकेट आइकाॅन विराट कोहली की तस्वीरें भी दिखलायीं। उन सभी ने पटाखे फोड़ते हुए खुशी का इजहार भी किया।

शादी में दिखा दिल छू लेनेवाला पल

यह एक अनोखा तरीका था जब इस जोड़े ने अपनी शादी को यादगार बना लिया। उन्होंने शादी के इवेंट को कैमरे में कैद करते हुए एक वीडियो एक्स पर शेयर किया। फुटेज में, शादी में मेहमान सम्भवतः नवविवाहित जोड़े के करीबी दोस्त और परिवार, भारतीय ध्वज लहराते और क्रिकेट आइकाॅन विराट कोहली की तस्वीरें लिये हुए देखे जा सकते हैं। वीडियो में जब रिपोर्टर ने दूल्हे से पूछा कि आखिर आज का दिन आपको कैसा लगा, तो उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए डबल धमाका है। भारत ने मैच भी जीता है और हमारी आज शादी भी है। साथ ही, विराट कोहली ने वनडे में सेंचुरी के मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी भी की।

हम पूरी जिन्दगी याद रखेंगे

वहीं, दुल्हन ने कहा कि यह फीलिंग तो मेरे लिए अमेजिंग है। इस दिन को हम पूरी जिन्दगी याद रखेंगे। क्रिकेट को लोग भारत में धर्म की तरह मानते हैं और इसका जश्न मनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

Share this:

Latest Updates