Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

National: पंचकूला में 23 फरवरी से आयोजित होगा तीन दिवसीय नेशनल फिल्म फेस्टिवल

National: पंचकूला में 23 फरवरी से आयोजित होगा तीन दिवसीय नेशनल फिल्म फेस्टिवल

Share this:

इस फेस्टिवल में 663 फिल्मों की एंट्री, 25 भाषाओं की 133 फिल्में दिखायी जायेंगी : सुनील आम्बेकर

National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Chandigarh news, Three-day National Film Festival will be organized in Panchkula from 23rd February : फिल्मों के माध्यम से राष्ट्रीय विचार को प्रोत्साहन देने के लिए 23 से 25 फरवरी तक पंचकूला में आयोजित होनेवाले पांचवें चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल में इस बार देशभर के 25 राज्यों की कुल 663 फिल्मों की एंट्री हुई है।

25 भाषाओं में बनीं 663 फिल्मों में से 133 फिल्मों की स्क्रीनिंग

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर ने रविवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों को बताया कि देश की 25 भाषाओं में बनीं इन 663 फिल्मों में से 133 फिल्मों की स्क्रीनिंग तीन दिवसीय इस फिल्म फेस्टिवल में होगी। फिल्म फेस्टिवल के दौरान 29 फिल्मों को 10 लाख नगद राशि के पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे। स्क्रीनिंग की जानेवाली फिल्मों में हरियाणा की 18 और पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश की दो-दो फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों को पंचकूला में हरियाणा टूरिज्म के रेड बिशप कांप्लेक्स में स्थापित चार विशेष थिएटरों में दिखाया जायेगा। यह थिएटर फिल्म फेस्टिवल के लिए विशेष रुप से तैयार किये जायेंगे। फिल्म फेस्टिवल के दौरान देशभर से आए विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के फिल्म क्षेत्र में रुचि रखनेवाले 400 से ज्यादा विद्यार्थियों को प्रति दिन दो सत्रों में चलनेवाली मास्टर क्लासिस में फिल्म तकनीक से जुड़ी तमाम विधाओं का बारीकी से प्रशिक्षण दिया जायेगा।

अम्बेकर ने बताया कि समारोह का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे, जबकि समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शिरकत करेंगे। तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में बहुचर्चित फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री, फिल्म अभिनेत्री इशा गुप्ता, चाणक्य सीरियल फेम डॉ.चंद्र प्रकाश द्विवेदी, फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह, सुदीप्तो सेन जैसे कई दिग्गज शामिल होंगे।

फिल्म फेस्टिवल आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस आयोजन में सिने फाउंडेशन हरियाणा के साथ साथ हरियाणा सरकार की भी सहयोग कर रही है। हरियाणा के साथ चंडीगढ़ ट्राई सिटी के शिक्षण संस्थानों में भी इस फिल्म फेस्टिवल को लेकर भारी उत्साह है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म फेस्टिवल का उद्देश्य देश की विविधता में सांस्कृतिक एकता को स्थापित करना तथा भारत की गौरवशाली परंपरा से प्रेरणा लेनेवाली फिल्मों को प्रोत्साहन देना है। यह संस्था उन फिल्मों को आगे बढ़ाना चाहती है, जो भविष्य के समृद्ध भारत को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से भी मजबूत करे। कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि संस्था द्वारा अभी तक मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल के अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एवं गुजरात के अहमदाबाद में चार फिल्म फेस्टिवल आयोजित किये जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पंचकूला में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में तीनों दिन सभी के लिए नि:शुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गयी है।

Share this: