Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

National: देशभर में भर्ती किये जायेंगे तीन लाख एनसीसी कैडेट्स, मोदी सरकार ने दी मंजूरी

National: देशभर में भर्ती किये जायेंगे तीन लाख एनसीसी कैडेट्स, मोदी सरकार ने दी मंजूरी

Share this:

Three lakh NCC cadets will be recruited across the country, Modi government gives approval, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को तीन लाख कैडेट भर्ती करने के साथ राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के विस्तार प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस विस्तार से देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में एनसीसी की बढ़ती मांग पूरी होने की उम्मीद है। इस मंजूरी के साथ एनसीसी के पास अब 20 लाख कैडेटों की स्वीकृत संख्या होगी, जो इसे दुनिया का सबसे बड़ा वदीर्धारी युवा संगठन बना देगी।

विस्तार का प्रस्ताव मंजूर होने से एनसीसी 20 लाख कैडेटों वाला संगठन बनेगा

दरअसल, 1948 में केवल 20 हजार कैडेटों के साथ एनसीसी का गठन हुआ था। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार एनसीसी को एक वैकल्पिक विषय के रूप में पेश किया गया है। इसीलिए तीन लाख कैडेट भर्ती करने के साथ राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के विस्तार प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। एनसीसी का यह विस्तार देश के भावी मार्गदर्शक के रूप में अहम भूमिका निभाने की युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम होगा। सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में उनके अनुपात के हिसाब से भर्ती की जायेगी, जिससे एनसीसी के इच्छुक शैक्षणिक संस्थानों की प्रतीक्षा सूची में कमी आयेगी। मंत्रालय के अनुसार इस विस्तार योजना में चार नए समूह मुख्यालयों और दो नयी एनसीसी इकाइयों की स्थापना शामिल है। 

युवा राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान दें

इस विस्तार योजना का एक महत्त्वपूर्ण पहलू यह है कि इसमें पूर्व सैनिकों को एनसीसी प्रशिक्षकों के रूप में रखे जाने का प्रस्ताव है, जिससे उनके कौशल और लम्बे अनुभव का लाभ उठाया जा सके। इस पहल से एनसीसी कैडेटों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित हो सकेगा और उनके लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। एनसीसी का लक्ष्य एक ऐसा वातावरण तैयार करना है, जहां युवा राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान दें। यह पहल देशभक्त युवाओं के आधार का विस्तार करेगी, जो ‘विकसित भारत’ का लक्ष्य हासिल करने में योगदान देंगे।

Share this: