Kondagaon news : छत्तीसगढ़ के कई नक्सल प्रभावित जिलों में सक्रिय बारसूर एरिया कमेटी अंतर्गत बारसूर एलओएस कैडर के एक लाख के इनामी नक्सली राजमन होड़ी ने सोमवार को पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। नक्सली राजमन जिला कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित इलाकों में सक्रिय था। आत्मसमर्पित नक्सली को 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की गयी है।
आत्मसमर्पित नक्सली 36 वर्षीय राजमन होड़ी निवासी ग्राम बेड़मा थाना पुंगारपाल, जिला कोंड़ागांव ने सरकार की पुनर्वास नीत सहित अन्य सुविधाओं से प्रभावित होकर समाज की मुख्याधारा से जुड़ने का फैसला लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोंड़ागांव वाई अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आप्स रूपेश कुमार डाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र कुमार पटेल और उपपुलिस अधीक्षक आप्स सतीश भार्गव उपस्थित रहे। शासन की पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं प्रदान के लिए वरिष्ठ कार्यालय की ओर से पत्र व्यवहार किया गया है। आत्मसमर्पित नक्सली राजमन होड़ी को आत्मसमर्पण कराने में निरीक्षक भोगराम ध्रुव थाना प्रभारी पुगारपाल, गोपनीय सैनिक जैतराम कश्यप एवं गोपनीय सैनिक संतु कश्यप का योगदान रहा है।
पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सली राजमन होड़ी (बारसूर एलओएस पाटी सदस्य) वर्ष 2014 में बेड़मा पंचायत मिलिशिया सदस्य के रूप में नक्सल संगठन में शामिल हुआ था। वर्ष 2018 तक बेड़मा पंचायत मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करने के बाद इसे वर्ष 2018 में बारसूर एलओएस में पार्टी सदस्य के रूप में शामिल किया गया। तब से अब तक राजमन होड़ी बारसूर एलओएस सदस्य के पद पर कार्य करते हुए जिला कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर व दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रों में कई नक्सल गतिविधियों में शामिल रहते हुए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था। आत्मसमर्पित नक्सली राजमन होड़ी के विरुद्ध थाना मदार्पाल में कई धाराओं में आपराधिक प्रकरण पंजीकृत हैं।