Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Mar 29, 2025 🕒 3:49 AM

राकांपा के एमएलसी दुरार्नी राकांपा-शरद पवार गुट में शामिल

राकांपा के एमएलसी दुरार्नी राकांपा-शरद पवार गुट में शामिल

Share this:

Mumbai news : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधान परिषद सदस्य बाबाजानी दुरार्नी शनिवार को संभाजीनगर जिले में आयोजित कार्यक्रम में राकांपा (शरद पवार) में शामिल हो गये। इस मौके पर राकांपा (शरद पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने दुरार्नी का पार्टी में स्वागत किया। इससे परभणि जिले में अजीत पवार की राकांपा को करारा झटका लगा है। इस मौके पर पूर्व मंत्री राजेश टोपे उपस्थित थे। दुरार्नी ने कहा कि शरद पवार को जिन विधायकों ने छोड़ा, वे फिर से विधानसभा में नजर नहीं आये। इसी वजह से वे समय रहते शरद पवार के साथ आ गये हैं। दुर्रानी ने कहा कि अजीत पवार के साथ वह मजबूरी में गये थे, लेकिन मन से सदा शरद पवार के साथ ही थे।

Share this:

Latest Updates