09 जून को होगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शपथ ग्रहण, भाजपा के जीते मंत्री होंगे रिपीट
हटाये जायेंगे विवाद से जुड़े चेहरे, सहयोगी दलों से भी सांसद ले सकते हैं मंत्री पद शपथ
Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : एनडीए की नयी सरकार का शपथग्रहण 09 जून को होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कुछ सांसद रविवार को शपथ लेंगे। इसे लेकर एनडीए में तैयारी शुरू हो गयी है। सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में भाजपा के जीते सभी मंत्री इस बार भी रिपीट होंगे। विवाद से जुड़े चेहरों के नाम मंत्री पद की लिस्ट से काटे जा सकते हैं। दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर अहम बैठक हुई। इसमें अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में नयी सरकार बनाने, भाजपा और उसके सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल में जगह देने और शपथ ग्रहण की तैयारियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। उधर, खबर है कि एनडीए में लोकसभा अध्यक्ष को लेकर भाजपा, जदयू और टीडीपी में पावरगेम शुरू हो गया है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिली हैं। यह बहुमत के आंकड़े 272 से 32 सीटें कम हैं। हालांकि, एनडीए ने 293 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। एनडीए में भाजपा के अलावा 14 सहयोगी दलों के 53 सांसद हैं। गठबंधन में चंद्रबाबू की टीडीपी 16 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की जदयू 12 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। दोनों ही पार्टियां इस वक्त भाजपा के लिए जरूरी हैं। इनके बिना भाजपा का सरकार बनाना मुश्किल है। इसे देखते हुए दोनों पार्टियों ने अपने सांसद को लोकसभा अध्यक्ष बनाने की मांग की है। वहीं, भाजपा चाहती है की स्पीकर की कुर्सी उसी के पास रहे।
सदन हंग, तो स्पीकर ही किंग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब सबका साथ चाहिए। क्योंकि, 2014 और 2019 में तो भाजपा के पास बहुमत की 272 से ज्यादा सीटें थीं। लेकिन, इस बार भाजपा की गाड़ी 240 पर अटक गयी है। हालांकि, यह साफ हो गया है कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और 09 जून को शपथ लेंगे। लेकिन, तीसरी बार एनडीए की सरकार में नरेन्द्र मोदी को जिन दो पार्टियों की सबसे ज्यादा जरूरत है, उनमें एक है तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के चंद्रबाबू नायडू और दूसरी है नीतीश कुमार की जेडीयू। इन दोनों पार्टियों के पास 28 सांसद हैं और 05 साल तक एनडीए की सरकार बनाये रखने के लिए इनका साथ जरूरी बन जाता है। नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी, एनडीए सरकार में कई अहम पद चाहती हैं। नीतीश कुमार ने जहां 04 सांसदों पर एक मंत्री का फॉर्मूला दिया है, तो वहीं टीडीपी ने सड़क परिवहन, स्वास्थ्य और कृषि जैसे बड़े मंत्रालय मांगे हैं। इसके साथ ही टीडीपी की नजर लोकसभा स्पीकर की कुर्सी पर भी है। बताया जा रहा है कि टीडीपी लोकसभा स्पीकर का पद भी मांग रही है। इससे पहले वाजपेयी सरकार में भी टीडीपी ने लोकसभा का स्पीकर पद रखा था। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में टीडीपी के दिवंगत नेता जीएमसी बालयोगी लोकसभा के अध्यक्ष थे। अब जब टीडीपी एक बार फिर एनडीए में अहम भूमिका में आयी है, तो उसकी नजरें फिर स्पीकर की कुर्सी पर टिक गयी हैं।
एनडीए संसदीय दल की बैठक आज
नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरे शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। जानकारी के अनुसार, नरेन्द्र मोदी समेत भाजपा और एनडीए के नेता शुक्रवार को राष्ट्रपति से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इससे पहले शुक्रवार को ही संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें नरेन्द्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जायेगा। नरेन्द्र मोदी 09 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
विदेशी शीर्ष नेताओं को किया आमंत्रित
शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान और मारीशस के शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया गया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने की पुष्टि कर दी है। शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भी शामिल होंगे। मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनाथ को भी आमंत्रित किये जाने की सम्भावना है। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के हवाले से बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है और विक्रमसिंघे ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। विक्रमसिंघे दिल्ली रवाना होने की तैयारी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से फोन पर बात हुई है।