स्टूडेंट्स का मेडिकल के अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में नामांकन को लेकर इंतजार अब जल्द ही खत्म हो सकता है। इसमें दाखिले से जुड़ी परीक्षा नीट का रिजल्ट अगस्त के अंत तक घोषित हो जाएगा। हालांकि अभी इसकी कोई तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन ज्यादा संभव है कि यह रिजल्ट 24 या 25 अगस्त को घोषित कर दिया जाए। इससे पहले अगले एक-दो दिनों में इसकी आंसर शीट भी जारी हो सकती है। नीट (यूजी ) का रिजल्ट जल्द घोषित करने की छात्रों की मांग के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यह संकेत दिए हैं। इसके साथ ही नीट यूजी का रिजल्ट इस बार गत वर्ष की तुलना में कम समय में ही जारी हो जाएगा। पिछले साल यह रिजल्ट करीब 50 दिनों में जारी किया गया है, जबकि इस बार इसको परीक्षा होने के करीब 40 दिनों के भीतर ही जारी करने की तैयारी है। नीट यूजी की परीक्षा इस बार 17 जुलाई को देश भर में आयोजित हुई थी। जिसमें करीब 16 लाख छात्र शामिल हुए है।
शैक्षणिक सत्र को पटरी पर लाने की कवायद
एनटीए से जुड़े सूत्रों के अनुसार नीट यूजी का रिजल्ट जल्द घोषित करने का फैसला कोरोना के बाद पटरी से उतरे मेडिकल कालेजों के शैक्षणिक सत्र को पटरी पर लाने की पहल से जुड़ी है। पिछले साल कोरोना संकट के चलते यह परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी। जिसका रिजल्ट एक नवंबर को घोषित किया गया था। इसके चलते दाखिले की प्रक्रिया में काफी देरी हो गई है। खासबात यह है कि नीट यूजी का रिजल्ट जल्द घोषित करने को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय का भी दबाव है। गौरतलब है कि नीट यूजी के जरिए ही देश भर के मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस, बीडीएस आदि कोर्सों में दाखिला दिया जाता है।