जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारतीय क्षेत्र में गिराए गए हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया है। खुफिया जानकारी प्राप्त होने के बाद आरएसपुरा के अरनिया सेक्टर में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। बरामद हथियारों और विस्फोटकों में तीन डेटोनेटर, रिमोट नियंत्रित तीन आइईडी, तीन बोतल विस्फोटक, एक बंडर कार्डटेक्स वायर, दो टाइमर आइईडी, एक पिस्टल, दो मैगजीन, छह ग्रेनेड और 70 कारतूस शामिल हैं।
सुरक्षा एजेंसियों को मिला था इनपुट
सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला था कि आईएसआई के इशारे पर पाकिस्तान में बैठे लश्कर-ए-तैयबा के सरगना जम्मू कश्मीर में मौजूद आतंकियों को बड़ी वारदात को अंजाम देने को कहा गया है। इसके लिए ड्रोन से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भेजा गया है। इसी बीच बुधवार देर रात बीएसएफ की 42 बटालियन केे जवानों ने आसमान पर रंग-बिरंगी किरणें देखी। सतर्क जवान समझ गए कि यह पाकिस्तान ड्रोन है जो भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहा है।
ड्रोन को निशाना बनाने के लिए की गोलीबारी
जवानों ने ड्रोन को निशाना बनाते हुए गोलीबारी शुरू की। 20 के करीब राउंड फायरिंग करने के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तानी सीमा के भीतर लौट गया। इस घटना के बाद जवानों ने उस इलाके की घेराबंदी कर ली, जहां ड्रोन देखा गया था। गुरुवार सुबह होते ही बीएसएफ व पुलिस टीम ने अरनिया व आरएसपुरा सेक्टर के बीच पड़ने वाले बीओपी बिक्रम और जबोवाल इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया । इस बीच अभियान के दौरान हथियारों से भरे तीन बक्से अरनिया के त्रेवा गांव से बरामद हुए हैं। इस सफलता के बाद सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।