National News Update, New Delhi, New Coin Of Rs. 75 On Inauguration Day Of New Sansad Bhawan : देश को नया संसद भवन (New Parliament Building) कल ही 28 मई को मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। भले इसे लेकर तमाम सियासी विरोध चल रहे हैं। महत्वपूर्ण खबर सामने आई है कि नए संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में सरकार 75 रुपये का एक विशेष सिक्का (Rs. 75 Coin Launch) जारी करेगी। वित्त मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है।
आजादी के 75 साल
यह खास सिक्का भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने से भी जुड़ा होगा। खास सिक्के पर एक तरफ अशोक स्तंभ का Lion Capital होगा। इसके नीचे सत्यमेव जयते अंकित होगा। बायीं ओर देवनागरी लिपि में ‘भारत’ और दायीं ओर अंग्रेजी में ‘India’ लिखा होगा।
एक पहलू पर लायन कैपिटल, दूसरे पर नया संसद भवन
इस सिक्के पर Lion Capital के नीचे रुपये का चिह्न और 75 रुपये का वैल्यू लिखा होगा
दूसरी ओर होगी नए संसद भवन की तस्वीर (How Rs 75 Coin will Look Like)
इस खास सिक्के की दूसरी तरफ नए संसद परिसर की तस्वीर होगी। ऊपरी ओर देवनागरी लिपि में ‘संसद संकुल’ और नीचे की ओर ‘Parliament Complex’ लिखा होगा।
नए सिक्के का आकार वृताकार होगा। इसका व्यास 44 एमएम होगा। 35 ग्राम का सिक्का चार धातुओं से बना होगा। इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर, पांच फीसदी निकेल और 5 फीसदी जिंक होगा।