Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 7:40 PM

NEW DELHI : एक दिन पहले ही लोकसभा की बैठक अनिश्चितकाल के लिये स्थगित

NEW DELHI : एक दिन पहले ही लोकसभा की बैठक अनिश्चितकाल के लिये स्थगित

Share this:

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में लोकसभा की बैठक तय अवधि से एक दिन पहले यानी गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को सदन की बैठक शुरू होते ही सत्र के दौरान हुए कामकाज का ब्योरा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दूसरे चरण में अपराध प्रक्रिया (पहचान) विधेयक-2022, दिल्ली के तीनों नगर निगम को एकीकृत करने संबंधी विधेयक समेत कई महत्वपूर्ण विधेयक पर सदन ने अपनी मुहर लगाई।


इस बार बजट सत्र में बेहतर काम हुआ, उत्पादकता 129 प्रतिशत रही : ओम बिरला

इधर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बजट सत्र की समाप्ति वह सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिये स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह सत्र 31 जनवरी, 2022 को शुरू हुआ था। इस सत्र में कुल 27 बैठकें हुईं, जो लगभग 177 घंटे 50 मिनट तक चलीं। आठवें सत्र में सभा की कुल कार्य उत्पादकता 129 प्रतिशत रही। इस सत्र में सभा ने कुल 40 घंटे तक बैठकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

Share this:

Latest Updates